उदयपुर/राजस्थान।। ज़िला मीडीया प्रभारी आम आदमी पार्टी उदयपुर, इन्द्र कुमार प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि मावली क्षेञ में बालिका की जघन्य हत्या को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त ठोस सबूत इकट्ठा कर शीघ्र सजा दिलाने की मांग की है, ताकि इस प्रकार के अपराधो की रोकथाम हो सके।
बताते चले कि ज्ञापन में पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की गई है। इस अवसर पर जिला प्रभारी निर्भय सिंह राठौड, जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली, ज़िला मीडिया प्रभारी इन्द्रकुमार प्रजापत, आयोजन प्रभारी प्रवीण व्यास, कार्यालय प्रभारी राहुल सैनानी, बुध्दिजीवी प्रकोष्ठ के प्रकाश भारती, रमेश सेन, दलपत बात्रा, राजकुमार जारोली, प्रेमनाथ योगी, जयकरण आदि उपस्थित थे।