बाल विवाह रुकवाने गई पुलिस तो नाबालिग की जगह दुल्हन बनकर बैठ गई मां
Headline News
Loading...

Ads Area

बाल विवाह रुकवाने गई पुलिस तो नाबालिग की जगह दुल्हन बनकर बैठ गई मां

  आगर मालवा/मध्य प्रदेश।। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मेहंदी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जानकारी अनुसार एक महिला अपने मायके वालों के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी का बाल विवाह करवा रही थी वही इसकी जानकारी मिलने पर अलग रह रहे पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो गुमराह करने के लिए मां खुद दुल्हन बनकर शादी में बैठ गई।
  थाना प्रभारी विजय सागरिया ने बताया कि नाबालिग के पिता ने ही पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी, ससुर व साले मिलकर के उसकी नाबालिग बेटी का बाल विवाह करवा रहे हैं। इसके बाद सुसनेर SDOP पल्लवी शुक्ला, नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल और महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक काजल गुनावदिया व राधा सिन्हा के साथ मौके पर पहुंचे।
  थाना प्रभारी सागरिया ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक टीम को देखते ही गुमराह करने के लिए नाबालिग की माँ स्वयं दुल्हन बनकर बैठ गई थी, जिसको पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0 Comments