गोरखपुर/उत्तर प्रदेश।। गोरखपुर के चिल्लूपार इलाके में 40 साल के एक शख्स को 10 बच्चों की मां से प्यार हो गया, जिससे गांव वालों ने उनकी शादी करवा दी. महिला के पति की छह साल पहले मौत हो चुकी है. दोनों पिछले एक साल से फरार थे.
जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के रहने वाले शख्स का संबंध गोरखपुर जिले की बड़हलगंज क्षेत्र निवासी विधवा महिला (42) से हो गया. काफी दिनों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीते दिनों दूल्हन के गांव आने पर बच्चों द्वारा इसकी भनक गांव के लोगों को लग गई, जिसके बाद गांव स्कूल में पंचायत हुई और शुक्रवार को दोनों की शादी गांव के ही शिव मंदिर में करा दी गई.
गांव वालों ने कहा कि दोनों के बीच पांच साल से प्रेम संबंध चल रहा था. एक साल से दोनों फरार थे. दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और मंदिर में ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी करा दी गई. इस रिश्ते से दोनों खुश हैं. वहीं गांव के ही कॉलेज में विवाहित जोड़े को नौकरी दे दी गई है. वहीं गुरुकुल संस्थान समूह के आवासीय परिसर में उन्हें रहने के लिए दिया गया है.