उदयपुर/राजस्थान।। ईमानदारी का परिचय देने वाले व्यक्ति का बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा आज सम्मान किया गया। जानकारी अनुसार बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा एक ऐसे व्यक्ति का सम्मान किया गया जिसको 4 दिन पूर्व सूरजपोल रोड पर एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला। वही उस व्यक्ति द्वारा अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लगातार उसके असली मालिक को वह ढूंढता रहा, मोबाइल के मालिक से संपर्क होने पर उन्हें फोन कर बजरंग सेना मेवाड़ कार्यालय पर बुलाया गया।
जानकारी अनुसार ईमानदार व्यक्ति मदन गमेती ने मोबाइल के मालिक करणवीर सिंह राठौड़ को मोबाइल सौप कर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया गया। इस अवसर पर बजरंग सेना मेवाड़ के प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार एवं संभागीय अध्यक्ष सुनील कालरा ने मदन गमेती को उपरना एवं मेवाड़ की पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।