पूर्व मेवाड़ राज परिवार से आशीर्वाद लेने पहुंचा कालवी परिवार
Headline News
Loading...

Ads Area

पूर्व मेवाड़ राज परिवार से आशीर्वाद लेने पहुंचा कालवी परिवार

  उदयपुर/राजस्थान।। आज मेवाड़ राज परिवार से आशीर्वाद देने पहुंचा कालवी परिवार जिनके स्वर्गीय कल्याण सिंह कालवी केंद्रीय मंत्री, सामाजिक सरोकार से ओतप्रोत करणी सेना के संस्थापक स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह कालवी के पश्चात तीसरी पीढ़ी के अधिकारिक तौर पर समाज गणों के हितेषी भवानी प्रताप सिंह कालवी उनकी पत्नी भुवनेश्वरी कालवी के साथ रंग दस्तूर के कार्यक्रम के पश्चात सवा महीने के बाद परंपरा अनुसार कुलदेवी बायण माँ, भगवान एकलिंग नाथ को आराधना करने के पश्चात आज मेवाड़ राज्य परिवार का आशीर्वाद लेने समोर बाग पहुंचे, जहां पर पूर्व मेवाड़ राजपरिवार के निरुपमा कुमारी मेवाड़, विश्वराज सिंह मेवाड़, महिमा कुमारी मेवाड़ से उनके द्वारा मुलाकात की गई। 
  जानकारी अनुसार इस अवसर पर स्वर्गवासी लोकेंद्र सिंह कालवी के सुपुत्र भवानी सिंह कालवी ने कहा कि वह मेवाड़ राज परिवार का सम्मान करते हुए व कुल की मान मर्यादा रखते हुए कार्य करेंगे। वही मौके पर प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह ताल, श्याम प्रताप सिंह इटावा, संदीप सिंह गुड़ा, गजराज सिंह मंडावरा, महेंद्र सिंह पाटिया, कुलदीप सिंह पालड़ी, जयसिंह मुर्रेड, रूपेंद्र सिंह समुजा, भवानी प्रताप सिंह ताणा, कमलेंद्र सिंह पंवार एवं गिरिराज सिंह सांखला उपस्थित रहे। 


(भूपेंद्र सिंह राठौड़)

Post a Comment

0 Comments