उदयपुर/राजस्थान।। उदयपुर जिले के कानोड़ नगर में सोमवार को भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव सकल जैन समाज की ओर से को बड़े हर्षोल्लास एवं विभिन्न कार्यक्रम के साथ मनाया गया। महावीर स्वामी का जन्म उत्सव को लेकर समाजजनों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर के शोभायात्रा में सम्मिलित हुए एवं समाज जनों में अपार उत्सव दिखाई दिया।
गांधी चौक से भगवान महावीर स्वामी का वरघोड़ा निकाला गया, जो गांधी चौक से होकर नया बाजार, धींगों की घाटी, ब्रह्मपुरी, बापू बाजार, बस स्टैंड से होकर कोर्ट चौराया, शिवगंज बाजार, से होते हुए गांधी चौक समाप्त हुआ।
शोभायात्रा में जगह जगह पर भामाशाहों ने जलपान एवं प्रभावना बाटी। जुलूस में युवा वर्ग के भगवान महावीर के जय कार के नारे लगाते हुए वह महिला की मंगल गीत गाती चल रही थी। जियो और जीने दो का संदेश देते हुए शोभायात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में शोभायात्रा में शामिल शामिल हुए एवं पुरुष सफेद वस्त्र पहन कर शोभायात्रा में चल रहे थे। व पुलिस जाता भी जगह-जगह पर तैनात रहा।