Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips कांग्रेस की मशाल रैली के समापन दौरान मंच गिरने से विधायक समेत कई नेताओं को आई चोट
Headline News
Loading...

Ads Area

कांग्रेस की मशाल रैली के समापन दौरान मंच गिरने से विधायक समेत कई नेताओं को आई चोट

मोहन मरकाम बाल-बाल बचे
  बिलासपुर/मध्य प्रदेश।। बिलासपुर में आज कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च किया. गांधी चौक से निकली मशाल रैली शहर के मुख्य मार्ग से गुजरी. कांग्रेस की मशाल रैली समापन के दौरान अचानक मंच गिर गया, जिससे विधायक समेत कई नेताओं को चोट आई है. वहीं मोहन मरकाम बाल-बाल बचे. रैली के समापन के बाद मंच पर कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यख विजय पांडेय, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे. मंच गिरने से विधायक शैलेश पांडेय के पैर में चोट आई है.
  इस रैली में छग कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और एआईसीसी की महासचिव कुमारी सैैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी दिग्गज भी शामिल हुए.
  मंच गिरने से छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव के पांव पर चोट आई है और वे अब लंगड़ा कर चल रहे हैं. वहीं मंच पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक डॉ रश्मि सिंह, कांग्रेस नेता आशीष सिंह, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी समेत दर्जनों कांग्रेसियों को चोट पहुंची है. गौरतलब है कि कार्यक्रम समापन के लिए बने मंच पर अधिक संख्या में नेताओं के साथ कांग्रेसी खड़े हुए थे, जिसकी वजह से मंच कुछ ही मिनटों में टूट पड़ा.
  रैली से पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, आज लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है. राहुल की सदस्यता जाने से पूरे देश में रोष है. ओछी हरकतें की जाएगी लेकिन हमारे साथ देश का लोकतंत्र और देशवासी हैं. भाजपा को 2024 लोकसभा चुनाव का डर है. राहुल गांधी के पदयात्रा का डर है. वो जितना विरोध करेंगे हम उतने ही मजबूत होते जाएंगे. राहुल मामले में कानूनी लड़ाई अलग लड़ेंगे और जनता की लड़ाई हम जनता के बीच लड़ेंगे.

Post a Comment

0 Comments