एक-दूसरे को पटक-पटक कर मारा
गाजियाबाद/उत्तर प्रदेश।। राजनीती में दम आज़माने वाले प्रत्याशी अब टिकट के लिए एक दूसरे को कूटने में भी गुरेज नहीं करने लगे है। जी हां उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीजेपी कार्यालय में निकाय चुनाव के टिकट बंटवारे पर विवाद हुआ और जमकर जूता-लात चले है. अमित वाल्मीकि और पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे चले हैं. पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप में झगड़ा हुआ है. अब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच विवाद बढ़ता देख किसी तरह पुलिस ने बचाया. अमित वाल्मीकि और पार्षदों के बीच लात-घूंसे चले है. बीजेपी दफ्तर के भीतर अश्लील गाली भी दी गई है.
बताया जा रहा है, टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच मारपीट हुई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी नेताओं ने पैसे लेकर टिकट बांटे हैं. भाजपा दफ्तर में एक दूसरे को पटक-पटकरकर मारा है.