News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News पटवारी को हुआ SDM मैडम से प्यार, मामला जा पहुंचा थाने
Headline News
Loading...

Ads Area

पटवारी को हुआ SDM मैडम से प्यार, मामला जा पहुंचा थाने

  चूरू/राजस्थान।। राजस्थान के चूरू से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहा एक पटवारी को एसडीएम मैडम से प्यार हो गया. प्यार में परवान चढ़े एक पटवारी ने महिला एसडीएम को मेसेज किया और कहा कि आप बहुत सुन्दर हो, मुझे आपसे प्यार हो गया. वही महिला अधिकारी ने देर रात आए मैसेज को देखकर एक बार इसलिए इग्नोर किया कि नशे में भेजा होगा. लेकिन पटवारी ने दूसरे दिन सुबह 11 बजे फिर रात वाले मैसेज का जवाब मांगा तो महिला अधिकारी ने तहसीलदार को शिकायत कर उसे पाबंद करने के लिए कहा. 
  इसके बाद जब तहसीलदार ने पटवारी को फटकार लगाई तो उसने उलटा तहसीलदार को ही धमका दिया. पटवारी ने तहसीलदार से कहा, ”आप मेरे अधिकारी हो इसका मतलब आप मेरे प्यार के बीच में नहीं आएंगे” उसके बाद भी महिला अधिकारी को पटवारी लगातार व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेज रहा था. शुक्रवार शाम को महिला अधिकारी ने आरोपी पटवारी के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने IPC 354, SC ST, IT ACT की धारा लगाकर मामला दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि धामसीन के पटवारी रमेश जाट (48 वर्ष) चूरू जिले का रहने वाला है. पटवारी रमेश पूर्व फौजी है.

Post a Comment

0 Comments