Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips मेवाड़ क्षत्रिय महासभा प्रतापगढ़ के चुनाव 3 जून को
Headline News
Loading...

Ads Area

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा प्रतापगढ़ के चुनाव 3 जून को

  प्रतापगढ़/राजस्थान।। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर के केंद्रीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह ताणा ने जानकारी देते हुए बताया कि धरियावद मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान जिला प्रतापगढ़ की एक बैठक आज धरियावद राजमहल में जिला संरक्षक ठाकुर साहब भानु प्रताप सिंह धरियावद की अध्यक्षता में व केंद्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह मेतवाला, केंद्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर साहब नारायण सिंह बड़ोली व केंद्रीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह ताणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष श्री डी डी सिंह राणावत, परमेश्वर सिंह बिलेसरी, मांगू सिंह, दिग्गविजय सिंह चिकलाड, नाहर सिंह, नेपाल सिंह जातला, दुर्गा सिंह, राजदीप सिंह कुल्थाना, इंद्रपाल सिंह, नारायण सिंह सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में यह निर्णय लिए गये
(1) आगामी 22 मई को प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, करणी सेना व विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से विशाल वाहन रैली व भव्य समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
(2) प्रताप जयन्ति समारोह मनाने हेतु जिला संरक्षक ठाकुर साहब भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया जिसके संयोजक श्री डी डी सिंह राणावत व परमेश्वर सिंह बिलेसरी को नियुक्त किया गया।
(3) प्रताप जयन्ति समारोह ठाकुर साहब भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगा, जिसमे अथितियों हेतु महाराज रणधीर सिंह भींडर, जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव साहब नरेंद्र सिंह बिजयपुर, केंद्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह मेतवाला, उपाध्यक्ष ठाकुर साहब नारायण सिंह बड़ोली, केंद्रीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह ताणा आदि को आमंत्रित किया जाएगा।
(4) बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला शाखा के चुनाव प्रताप जयन्ति के बाद जून माह में शनिवार दिनांक 03 जून 2023 को आयोजित किये जायेंगे, जिसके लिए केंद्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह मेतवाला व उनकी कार्यकारिणी की अनुशंसा से चुनाव अधिकारी व केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर उनके द्वारा संरक्षक भानु प्रताप सिंह धरियावद व वर्तमान अध्यक्ष डी डी सिंह राणावत साहब के निर्देशन में निष्पक्ष सम्पन्न कराए जाएंगे। चुनाव में प्रतापगढ़ जिले का निवासी प्रत्येक क्षत्रिय जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उसमे मतदान कर सकता है व भाग ले सकता है।
(5) बैठक में निष्पक्ष चुनाव हेतू चुनाव अधिकारी के रूप में केंद्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर साहब नारायण सिंह बड़ोली व केंद्रीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह ताणा को नियुक्त करने का प्रस्ताव केंद्रीय कार्यकारिणी को सुझाया गया। साथ ही चुनाव में सहयोग हेतू एडवोकेट तेजपाल सिंह राठौड़ अम्बवाली व नाहर सिंह कल्याणपुरा को नियुक्त करने का सुझाव भेजा गया।
(7) बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इससे पूर्व चुनाव से संबंधित जो विज्ञप्ति तेजपाल सिंह द्वारा चुनाव अधिकारी के रूप में जारी की गई थी उस प्रक्रिया को निरस्त किया जाता है।
(8) बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अब नई विज्ञप्ति व चुनाव कार्यक्रम व प्रक्रिया केंद्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह मेतवाला के निर्देशानुसार जारी कर दिनांक 3 जून 2020 को प्रातः 10 बजे से श्री अम्बिका बाणेश्वरी संस्थान राजपूत होस्टल प्रतापगढ़ में चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे।



(भूपेंद्र सिंह राठौड़)

Post a Comment

0 Comments