Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips मदन लाल व्यास बने श्रीमाली समाज के निर्विरोध अध्यक्ष
Headline News
Loading...

Ads Area

मदन लाल व्यास बने श्रीमाली समाज के निर्विरोध अध्यक्ष

  उदयपुर/राजस्थान।। श्रीमाली समाज तडवारा मेवाड़ संस्थान चित्तौड़गढ़ की आम सभा की बैठक सांवरिया जी स्थित एक वाटिका में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता चुनाव अधिकारी भीमराज श्रीमाली नई बावड़ी कानोड़ ने की।
  महालक्ष्मी जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ ही आम सभा का शुभारंभ हुआ इस दौरान आम सभा में समाज जनों ने अपने अपने विचार रखें साथ ही कहा कि समाज में मतदान प्रक्रिया नहीं होनी चाहिए अध्यक्ष निर्विरोध रूप से आम सभा में समाज के लोगों द्वारा बनाया जाना चाहिए जिससे समाज में विरोध नहीं होकर एक राय से समाज हित में नए काम हो सके।
 पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए साथ ही इस दौरान सर्वसम्मति से मदनलाल व्यास श्रीमाली करौली का नाम आम सभा में अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया जिस पर आम सभा में सभी ने सर्वसम्मति से निर्विरोध नाम पर मुहर लगाई।
  इसके बाद चुनाव कार्यकारिणी द्वारा नामांकन प्रक्रिया सहित आवेदन देकर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की साथ ही अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई जिसके बाद आम सभा में उपस्थित समाज जनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आम सभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदनलाल व्यास श्रीमाली करौली ने कहा कि मैं बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर समाज हित में कार्य करूंगा। समाज में विभिन्न आयोजनों सामाजिक गतिविधियों को लेकर भी आम सभा में चर्चा हुई। 
   वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बाबूलाल श्रीमाली रंगा की खेड़ी, उपाध्यक्ष पद पर भूरालाल श्रीमाली विनायका, महामंत्री पद पर उदय लाल श्रीमाली चितौड़गढ़, कोषाध्यक्ष रामेश्वर लाल श्रीमाली नई बावड़ी कानोड़, सह मंत्री अभिषेक श्रीमाली खेताखेड़ा, विधिक सलाहकार कमलेश श्रीमाली चरलिया, सीए भरत श्रीमाली चितौड़गढ़ को बनाया गया।
  साथ ही अध्यक्ष मदनलाल श्रीमाली करौली को जल्द कार्यकारिणी विस्तार कर आगामी गतिविधियों को लेकर जिम्मेदारी सोपी गई। पूर्व कार्यकारिणी पदाधिकारियों को को माल्यार्पण कर विदाई दी गई। इस दौरान चुनाव कार्यकारिणी के चुनाव अधिकारी भीमराज श्रीमाली नई बावड़ी कानोड़, सहायक चुनाव अधिकारी उदयलाल श्रीमाली चितौड़गढ़, नर्बदा शंकर श्रीमाली चरलिया, सुखलाल श्रीमाली चरलिया, मदनलाल श्रीमाली कुथवास, कमलेश श्रीमाली बड़वाई सहित समाजजन उपस्थित रहे। आम सभा का संचालन सहायक चुनाव अधिकारी उदय लाल श्रीमाली चितौड़गढ़ ने किया।

Post a Comment

0 Comments