उदयपुर संभाग के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए सम्मिलित
संविधान की पालना का भी लिया संकल्प
उदयपुर/राजस्थान।। आम आदमी पार्टी उदयपुर के द्वारा आज उदयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. सबसे पहले अम्बेडकर जयंती पर कोर्ट चौराहा स्थित मूर्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजली अर्पित की गई व उसके आम आदमी पार्टी के संभाग भर के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर में रैली का आगाज किया, रैली को चौराहे से शुरू होकर चेतक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार, सूरजपोल चौराहा होते हुए टाउन हॉल स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई. संभाग भर के कार्यकर्ता तिरंगा तथा आम आदमी पार्टी के झंडे लेकर जोश के साथ नारे लगाते हुए शहर से निकले तथा शहीद स्मारक पर पहुंच सभा में परिवर्तित हो गयी। जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया.
आयोजन में पूरे उदयपुर सम्भाग से जिसमें उदयपुर, चितोडगढ़, राजसमंद व उदयपुर शहर से पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। यह सम्भाग स्तर का आयोजन उदयपुर शहर विधानसभा के आतिथ्य मे हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष (डॉक्टर विंग) डा. राजीव पण्ड्या, ज़िलाध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड़, ओमप्रकाश श्रीमाली, प्रवीण व्यास, छानवाल जी, पारगी जी, किशनजी, इन्द्र कुमार जी, राकेश बंसल, राहुल सैनानी, राजकुमार जी और चित्तौड़ से ब्रजेश जी, निखिल जी, शंकर जी प्रकाश जी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अन्तिम चरण में सभा को दिनेश सनाढ्य प्रदेश संयुक्त सचिव, चांद मलजी, अमित वर्मा प्रदेश संयुक्त सचिव, भरत कुमार पालीवाल राजसमंद जिला सचिव, बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ के प्रकाश भारती जी, वरिष्ठ नेता भरत जी कुमावत, मार्गदर्शक छानवाल जी, सलुमबर प्रभारी गोविंद जी, कपिल जैन, जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड़ ने सम्बोधित किया व सभी के सम्बोधन में पार्टी संगठन को मजबूत करने, सदस्यता अभियान शुरू करने, आपसी सहयोग व विश्वास, आगामी चुनावों के मध्य नजर पार्टी संगठन को जमीनी स्तर व बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैयार करने आदि के विचार प्रकट किए गए थे। आखिर में आगंतुक मेहमान व साथियों का आभार व धन्यवाद प्रवीण जी व्यास ने किया।