महाराणा प्रताप की 483वीं जयंति पर सर्व समाज की निकलेगी भव्य शोभायात्रा
Headline News
Loading...

Ads Area

महाराणा प्रताप की 483वीं जयंति पर सर्व समाज की निकलेगी भव्य शोभायात्रा

शोभा यात्रा में हर समाज की रहेगी भागीदारी
महाराणा प्रताप जयंती की तैयारी के निमित्त सर्व समाज की बैठक संपन्न
  उदयपुर/ राजस्थान।। प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती 22 मई को है जिसकी तैयारी के निमित्त मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 22 मई को वीर शिरोमीण महाराणा प्रताप की 483वीं जयंति पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को ले कर सोमवार को नगर निगम सभागार में संभाग के सर्व समाज एवं संगठनों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी समाजों संगठनों आदि ने शोभा यात्रा की तैयारी के निमित्त अपने अपने विचार रखें एवं किस तरह से शोभायात्रा का विशाल स्वरूप हो इस पर विचार किया गया। 
  कमलेंद्र सिंह पंवार एवं गिरिराज सिंह सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में उपमहापौर पारस सिंघवी, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, ग्रामीण विधायक फुल सिंह मीणा, गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, प्रेमसिंह शक्तावत, हरीश राजानी, प्रताप राय चुग, चन्द्रकांता बोल्या, अजय सिंह पहल, कल्याण सिंह राव, देहात अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चैहान, नरेन्द्र सिंह राणावत, केशर सिंह भूरकिया, शिवदान सिंह देवडा, छोगालाल भोई, रविकांत त्रिपाठी, दिनेश मकवाना, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के महेन्द्र सिंह पाखंड, दिलीप सिंह बांसी, डाॅ. जितेन्द्र सिंह मायदा, ललितसिंह चरमर, जितेन्द्र सिंह हमेरगढ़ सहित समाज के संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शोभायात्रा में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी रहे पर अपने विचार व्यक्त किए।
  बैठक में बजरंग सेना मेवाड़, शिव दल, चंद्र विजय सेवा संस्थान, महाराव शेखा ग्रुप, महाराणा प्रताप सेना, युवा क्रांति संगठन, सकल आदिवासी समाज उदयपुर मेवाड़, श्रीराम सेना, मेवाड़ क्षत्रिय विकास संस्थान सेक्टर 13, महाराणा प्रताप ग्रामवासी, मेवाड़ मुस्लिम समाज, उदयपुर विकास संघर्ष समिति गुर्जर महासभा उदयपुर मेवाड़, एवं पन्नाधाय सेवा संस्थान हिम्मत सिंह पंवार मित्र मंडल, क्षत्रिय कुमावत समाज, गुर्जर महासभा, प्रबल जैन, एकता मंच, जैन समाज, क्षत्रिय क्लब, सवीना खेड़ा, महादेव सेना पहल संस्थान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा क्षत्राणी इकाई उदयपुर, विद्या प्रचारिणी सभा, बीएन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, भूपाल नोबल संस्थान, हिंदू महा सेना टाइगर फोर्स, हिंदू विजय सेना, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड़, कृष्णा कल्याण संस्थान, हिंदू जागरण मंच, श्री राम बजरंग दल, ओम बन्ना सेवा संस्थान, श्री राम रोलर स्पोर्ट्स क्लब, बी एन बाइक क्लब, राणा राणा प्रताप पुंजा मार्शल आर्ट अकादमी देवाली, पतंजलि योग समिति, प्रताप नगर विकास समिति, राणा प्रताप मंडल, समस्त ग्रामवासी भूताला एवं राजपूत विकास समिति आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार ने किया जबकि आभार चन्द्रकांता बोल्या ने जताया।

Post a Comment

0 Comments