आप ने पंजाब लोकसभा सीट जीतने पर मिठाई बाँटकर मनाया जश्न
Headline News
Loading...

Ads Area

आप ने पंजाब लोकसभा सीट जीतने पर मिठाई बाँटकर मनाया जश्न

  उदयपुर/उदयपुर।। आम आदमी पार्टी द्वारा जालंधर लोकसभा सीट सुशील कुमार रिंकू ने 58 हजार से अधिक मतो से जीतने व उतर प्रदेश में निगम चुनावो में तीन सीट जीत कर दस्तक देने पर आज पार्टी द्वारा शासञी सर्कल पर मिठाई बाँटकर जश्न मनाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड, बुध्दिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रकाश भारती, कार्यालय प्रभारी राहुल सेनानी, जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली, शहर बलोक अध्यक्ष दलपत बातरा, ग्रामीण ब्लोक अध्यक्ष हीरालाल पारगी, सोशल मीडीया प्रभारी संदीप चौहान, आयोजन प्रभारी प्रवीण व्यास ने आम जन व कार्यकर्ताओ को मिठाई बाँटकर जश्न मनाया।
  साथ ही आम आदमी पार्टी ने उदयपुर के 70 वार्डो में जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया। आज पार्टी की बैठक सुखाडिया समाधि पर हुई जिसमें पार्टी का जनाधार बढाने व वार्ड टू वार्ड व डोर टू डोर जन जागरण कर आप द्वारा दिल्ली व पंजाब में शिक्षा, चिकित्सा, मोहल्ला क्लिनिक,पानी, बिजली व विकास के मुद्दो को जनता के बीच ले जाया जावेगा।जन जागरण हेतु कार्य योजना तैयार की गई। पार्टी की बैठक में मंथन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आम जनता दोनो पार्टीयो से ऊब चुकी है तथा परिवर्तन चाहती है बीजेपी व कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को बारी बारी से राज कर लुटा है। वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है अभी तक एक भी भ्रष्टाचार की जांच नहीं कर फाईलो को दबा दिया है जबकि 272 प्लोट घोटाला, पेट्रोल डीजल का घोटाला, नये वाहन पडे पडे नकारा हो गये लेकिन कोई धणी धोरी नहीं रहा। जनता अपने कामो के लिये चक्कर लगाती है लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 
  आम आदमी पार्टी जन जागरण के दौरान निगम की पोल खोलो अभियान चलाकर निगम के घोटालो को ऊजागार करेगी। अब हम उदयपुर की जनता के बीच विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील करेगी। बैठक में राहुल सेनानी, दलपत बात्रा, रमेश सेन, ओम प्रकाश श्रीमाली, सुमित विजय, निर्भय सिंह राठौड़, मोहम्मद हनीफ़, प्रवीण व्यास, संजय वर्मा, हिम्मत सिंह, संदीप चौहान, दीक्षांत सिंघवी, राकेश बंसल, इंद्र कुमार प्रजापत, सोहराब हुसैन, प्रकाश भारती, अजय शाह, कल्पना सुहालका ने संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments