उदयपुर/जयपुर/राजस्थान।। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक एवं प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने 200 विधानसभा के लगभग साढ़े छ: हजार नव नियुक्त पदाधिकारीगणो को वी टी ग्राऊंड मानसरोवर, जयपुर में एक साथ शपथ दिलाकर पदाधिकारीगणो से संवाद कर अभी से ही विधानसभा चुनावो में जुटने का आव्हान किया।
आप के जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि उदयपुर से चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 राजीव पंड्या, रमेश सेन, मुबारिक हुसैन, प्रवीण नरवरिया, दीक्षांत सिंघवी, राजेश वैष्णव, (सभी वार्ड अध्यक्ष) जिला संयुक्त सचिव प्रेम नाथ योगी, महिला विंग जिलाध्यक्ष कल्पना सुहालका, एसटी विंग जिलाध्यक्ष बी एल छानवाल, सर्कल प्रभारी हीरालाल पारगी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अबदुल रिहान, गजेन्द्र सोनी, मनीषा चरपोटा सहित गोगुनदा, खेरवाडा, सलुम्बर, मावली, कोटडा, वललभनगर आदि तहसीलों से भी बड़ी संख्या में नव नियुक्त पदाधिकारीगणो ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।
आप के जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड ने बताया की 18 जून को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल श्रीगंगानगर में विशाल जनसभा कर विधानसभा चुनावो का बिगुल बजायेगे। पार्टी के आयोजन प्रभारी प्रवीण व्यास ने बताया कि सोमवार को 4:30 बजे उदयपुर शहर व उदयपुर ग्रामीण के नव नियुक्त पदाधिकारीगणो का सम्मान समारोह व संवाद कार्यक्रम 4:30 बजे अग्रवाल भवन, उदयपुर में आयोजित किया गया है।