राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी मानवाधिकार परिषद जिला इकाई के सिंगाड़ बने नए प्रभारी
Headline News
Loading...

Ads Area

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी मानवाधिकार परिषद जिला इकाई के सिंगाड़ बने नए प्रभारी

 बांसवाड़ा/राजस्थान।। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी मानवाधिकार परिषद की कार्यकारिणी की  बैठक प्रदेश कार्यालय जयपुर में आयोजित की गई। 
 इस बैठक में डॉक्टर गिरिजेश मिल्की राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी मानवाधिकार परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यू दिल्ली ने नारायण सिंगाड़ कुशलगढ़ को बांसवाड़ा जिला प्रभारी व दिनेश भूरिया कुशलगढ़ को बांसवाड़ा जिला सह प्रभारी एवं डॉ. मुकेश डामोर सज्जनगढ़ को बांसवाड़ा का सचिव मनोनीत किया गया। 
 डॉक्टर गिरजेश मिल्की ने बताया कि बांसवाड़ा जिले राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी मानवाधिकार परिषद के समस्त संगठन के सदस्य ब्लाक प्रभारी एवं जिला प्रभारी तीनों की देख रेख में कार्य करेंगे संगठन के जो भी सदस्य इनकी देखरेख में कार्य नहीं करेंगे उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिसके जिम्मेदार वह स्वयं रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments