लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
शिवपुरी/मध्यप्रदेश।। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के रोज़ नए मामले सामने आ रहे है, ताजा मामला शिवपुरी जिले दमोह का है, जहां एक हवलदार को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त निरीक्षक आराधना डेविस ने बताया कि दो दिन पूर्व ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में रामनारायण कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गाड़ी से 20 अप्रैल को एक एक्सीडेंट हो गया था। इस मामले में कोर्ट में चालान पेश करने के एवज में जिले के बदरवास थाने में पदस्थ हवलदार कदम सिंह 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
शिकायत के बाद बुधवार को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने बदरवास थाने में पदस्थ हवलदार कदम सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। फिलहाल आरोपी हवलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।