उदयपुर/राजस्थान।। उदयपुर जिले के कानोंड नगर इंटाली में हुई जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की 12 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के पश्चात मावली के विधायक धर्म नारायण जोशी के मुख्य आतिथ्य में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी प्रदान की गई और 11000 रूपये प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रदान किये गए। वही क्रिकेट टीम के कानोड़ नगर में पहुंचने पर कोर्ट चौराहा से समाजजनों के द्वारा भव्य स्वागत किया एवं जुलूस रूप में शिवगंज बाजार महादेव मंदिर तक सदस्यों को ले जाकर सोनेरी माता दर्शन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
जानकारी अनुसार विजेता क्रिकेट टीम में क्रिकेट टीम में मोंटू, चेतन, चिराग, विकास, रोनक, दीपक, कुणाल, युवराज, आयुष ने भाग लिया। वही स्वागत कार्यक्रम में अध्यक्ष गुलाब स्वर्णकार, महामंत्री चंद्रशेखर स्वर्णकार, मंत्री चेतन स्वर्णकार, वरिष्ठ सदस्य गिरधारी ललित, महेंद्र, हेमंत, राजकुमार प्रकाश, पुखराज, रतनेश, सुरेश रमेश, राजेंद्र, जगदीश, चांदमल नरेश, पंकज, गौरव सोनी, अंकित एवं समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।