उदयपुर/राजस्थान।। आईसीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम हाल ही में जारी किया गया, जिसमें कानोड़ की निवासी कौशिकी चौधरी ने सोफिया हाई स्कूल माउंट आबू में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चौधरी ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय टोप किया।
जानकारी अनुसार चौधरी की कक्षा में कुल 96 छात्रा अध्ययनरत थी। कौशिकी कक्षा 6 से ही अपना अध्ययन सोफिया हाई स्कूल माउंट आबू से कर रही है, जिसके लिए विद्यालय के संस्था प्रधान ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपरांत उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।