Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंति, कही दीप प्रज्जवलन तो कही पुष्पांजलि कर प्रताप को किया याद
Headline News
Loading...

Ads Area

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंति, कही दीप प्रज्जवलन तो कही पुष्पांजलि कर प्रताप को किया याद

सात दिवसीय समारोह का होगा आयोजन 
  उदयपुर/राजस्थान।। मेवाड क्षत्रिय महासभा, नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में वीर शिरोमीण महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती पर आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन श्रीराम सेना मेवाड़ के संस्थापक उमेश नागदा के सानिध्य में राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर महाराणा प्रताप की मूर्ति का दुग्धाभिषेक कर माल्यार्पण किया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रताप को पुष्पांजलि कर प्रताप के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। शाम को क्षत्रिय विकास संस्थान की ओर से गवरी चौराहे पर दीप प्रज्जवलित कर प्रताप की महाआरती की गई। भुवाणा चौराहे पर महाराणा प्रताप सेना एवं ग्रामवासी की ओर से प्रताप की महाआरती। सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस अवसर पर संगठन सलाहकार चंद्र सिंह कोठारी, संभाग प्रभारी संजय बजाज निधि सलाहकार निर्मल पंडित, विधि सलाहकार मनीष खंडेलवाल, महानगर महामंत्री दीपक सिंह चौहान, जिला मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा, जिला प्रभारी चौसर माली, महानगर अध्यक्ष सूर्य वेश्या सूर्यवीर सिंह, मंदिर संयोजक धर्मेंद्र सिंह राव, शोभा लाल मेघवाल, मुकेश धाबाई, पंकज बंदवाल, आशीष राठी, नेमीचंद सुथार, विक्रम सिंह, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह मायदा, राम सिंह देवड़ा, कुंदन सिंह मुरौली, देवेंद्र नाथ सिंह फलीचड़ा उपस्थित थे।
  इसी क्रम में क्षत्रिय विकास संस्थान सेक्टर 13, महाराणा प्रताप कॉलोनी, एवं वार्ड 22 वासियों द्वारा गवरी चौराहे पर महाराणा प्रताप की तस्वीर के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर आरती की एवं वक्ताओं ने महाराणा प्रताप की महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला, जिसमें संयोजक केसर सिंह सारंगदेवोत, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के बालू सिंह कानावत, अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया, शिवदान सिंह देवड़ा क्षत्रिय विकास संस्थान के मनोहर सिंह राठौड, राम सिंह देवड़ा, राम सिंह सोलंकी, महेंद्र नाथ सिंह फलीचड़ा, पार्षद भंवर सिंह देवड़ा, अजय सिंह पहल उपस्थित थे कार्यक्रम के पश्चात भव्य आतिशबाजी की गई। 
  महाराणा प्रताप सेना एवं ग्रामवासी द्वारा भुवाणा चौराहे पर महाराणा प्रताप की आरती हुई जिसमें मोहन सिंह राठौड़, प्रकाश प्रजापत उपस्थित थे। 
   कार्यक्रम संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि सात दिवसीय समारोह के तीसरे दिन बुधवार को प्रातः 08 बजे मेवाड़ मुस्लिम समाज, उदयपुर विकास संघर्ष समिति की ओर से मोती मंगरी स्मारक पर लगी हकीम खां सूरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सद्भावना विचार गोष्ठी का आयोजन, प्रातः 11 बजे गुर्जर महासभा उदयपुर मेवाड एवं पन्नाधाय सेवा संस्थान की ओर से गोवर्धन सागर पाल पर मॉ पन्नाधाय की पूजा अर्चना एवं गोष्ठी, सायं 06 बजे हिम्मत सिंह पंवार मित्र मंडल की ओर से गणगौर घाट पर प्रताप की 483 वीं जयंति पर 483 दीप प्रज्जवलित, सायं 07 बजे गुर्जर महासभा व पन्नाधाय सेवा संस्थान की ओर से टाउन हॉल नगर निगम में एक शाम मॉ पन्नाधाय के नाम कार्यक्रम का आयेाजन किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments