उदयपुर/राजस्थान।। सरकार द्वारा बिजली बिलो पर सरचार्ज लगाकर वसूली की जा रही है उसको लेकर आज आम आदमी पार्टी ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्य मंञी के नाम एडीएम सीटी को ज्ञापन देकर सरचार्ज वापस लेने की मांग की गई।
आप के जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड व जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया की सरकार द्वारा 7 पैसा प्रति यूनिट ईंधन सरचार्ज के नाम से उपभोक्ता के बिलो से वसूली की जा रही है जो जनता के साथ धोखा है। एक तरफ 100 यूनिट फ्री बिजली की बात कर जनता को गुमराह किया जा रहा है दूसरी तरफ ईंधन अधिभार के नाम से वापस पैसा वसूल कर जनता पर भार डाला जा रहा है जो जनता के साथ खिलवाड़ है। दिल्ली व पंजाब में 300 यूनिट बिजली जनता को फ्री दी जा रही है जिससे 70 प्रतिशत जनता का बिल शुन्य आ रहा है। वही राजस्थान में एक हाथ दे दूसरे हाथ वापस ईंधन सरचार्ज से वसूला जा रहा है, जिससे आम गरीब को कोई फायदा नहीं होगा। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जावेगी।
इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष ज़िलाध्यक्ष निर्भय सिंह, ज़िला सचिव ओम प्रकाश श्रीमाली, प्रेमनाथ, ब्लॉक प्रभारी रमेश सेन, ब्लॉक प्रभारी दलपत बत्रा, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप चौहान, कार्यालय प्रभारी राहुल सैनानी, मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार प्रजापत, कोषाध्यक्ष राकेश बंसल, विवेक अग्रवाल, ब्लॉक प्रभारी गजेंद्र सोनी, ब्लॉक प्रभारी हमेर, ग्रामीण ब्लॉक प्रभारी हीरा लाल पारगी, ग्रामीण ब्लॉक प्रभारी अनिल जोशी, राजेश माली, डूंगर सिंह, यूथ विंग उपाध्यक्ष अजय शाह, ब्लॉक प्रभारी राजकुमार जारोली, महिला विंग कल्पना सुहालका ने संबोधित किया।