Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips बीटीपी के मेनिफेस्टो को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए बीटीपी की बैठक हुई आयोजित
Headline News
Loading...

Ads Area

बीटीपी के मेनिफेस्टो को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए बीटीपी की बैठक हुई आयोजित

  बांसवाड़ा/राजस्थान।। जिले में भारतीय ट्रायबल पार्टी ब्लॉक कुशलगढ़ के ब्लॉक व मंडल पदाधिकारियों की बैठक कुशलगढ़ के माता मगरी प्रांगण में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवचंद मावी, मुख्य अतिथि बीटीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा, विशिष्ट अतिथि सज्जनगढ़ ब्लॉक, अध्यक्ष मानसिंह डामोर रहे।  
  बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को बुथ एवं पंचायत स्तर पर मजबूत करना तथा पंचायतों में कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बीटीपी के मेनिफेस्टो को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए पांचवी-छठी अनुसूची, पेसा एक्ट, आदिवासी धर्मकोड, ओबीसी की जनगणना संबंधी विषयों को लागू करवाने तथा भील प्रदेश की मांग को आम लोगों तक पहुंचाने और वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, राज्य की प्रशासनिक सेवाओं में 6.5 प्रतिशत आरक्षण लागू करवाने, शेड्यूल एरिया में न्यूनतम अंकों की बाध्यता समाप्त करने तथा डीलिस्टिंग को लेकर भाजपा समर्थित जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा आदिवासियों को बांटना और उनके संवैधानिक अधिकारों को समाप्त करने के षड्यंत्र आदि मुद्दों को लेकर प्रत्येक मतदाता तक पहुंचना हेतु रणनीति तैयार की गई।
  बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कटारा को जिला उपाध्यक्ष पद की घोषणा पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा की गई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कटारा, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष महेश बारिया, युवा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल डिंडोर, नगर उपाध्यक्ष अल्ला रखा पठान, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष उदय सिंह मईडा, वाल सिंह रावत, एमबीडी महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष मुनिया, देवीलाल, रमेश पणदा, जयमाल, छोटी सरवा मंडल अध्यक्ष जगदीश, शानू भाई आदि पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी उपस्थित रहे और बैठक का आभार ब्लॉक मीडिया प्रभारी कालू सिंह वडखिया ने किया।

Post a Comment

0 Comments