जोश में होश खो बैठे मास्टर जी विडिओ हो गया वायरल
छतरपुर/मध्यप्रदेश।। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के प्रभारी प्रधानाध्यापक राममिलन लोधी अपने का एक वीडियो के लिए खासे चर्चा में है, जी हां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडिओ के मुताबिक वो डांस करते हुए जोश में होश खो बैठते हैं ओर डांसर को गोद में उठाकर जबरदस्ती डांस करने लगते हैं। यह पूरा मामला बड़ा मलहरा मखानखेड़ा के माध्यमिक शाला स्कूल का बताया जा रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर जिला समन्वयक अधिकारी आरपी लखेरा का कहना है कि इस मामले की जानकारी उन्हें मिली है, उन्होंने कहा कि ऐसा कृत्य एक शिक्षक को शोभा नहीं देता है। इसकी जांच कराई जाएगी और गलत पाने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
दरअसल वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक राममिलन लोधी एक शादी समारोह में डांसर को गोदी में उठाकर डांस करते दिखाई दे रहे है। जिससे शिक्षक की इस अश्लील हरकत पर डांसर नाराज होती दिखाई दे रही है। वही शिक्षक का इस तरीके का वीडियो समाज में अनेक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है।