राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में प्रणय चॉर्डिया ने जीता गोल्ड
Headline News
Loading...

Ads Area

राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में प्रणय चॉर्डिया ने जीता गोल्ड

  उदयपुर/राजस्थान।। राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में टीम राजस्थान के प्रथम बोर्ड आर्डर का खिताब द स्टडी स्कूल के प्रणय चोर्डिया ने अपने सभी मैच जीतते हुए, 6 राउंड में 6 अंक बनाकर गोल्ड जीता। 
  इसी क्रम में उदयपुर के ही सेंट पॉल स्कूल के मोनिल मारू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 मैसे 3.5 अंक बनाकर दूसरे बोर्ड पर 8वाँ स्थान हासिल किया। 
  इसी तरह सेंट एंथोनी स्कूल के तुषार डामोर ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरे बोर्ड पर 16वाँ स्थान हासिल किया। एक बार फिर से उदयपुर के खिलाड़ियो ने अपना परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराते हुए राजस्थान का नाम रोशन किया। ज़िला शतरंज संघ के सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने ज़िला संघ की पूरी टीम की और से बधाई ज्ञापित की।

Post a Comment

0 Comments