News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News गहलोत सरकार के वादे झूठे, उज्ज्वला योजना में नहीं मिल रही है राहत - भीण्डर
Headline News
Loading...

Ads Area

गहलोत सरकार के वादे झूठे, उज्ज्वला योजना में नहीं मिल रही है राहत - भीण्डर

जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं ने बताई पूर्व विधायक भीण्डर को समस्याएं
  उदयपुर/राजस्थान।। जनता सेना राजस्थान की जन संवाद यात्रा के तहत कानोड़ नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर संवाद करने पहुंचे। इस दौरान महिलाओं ने कहां कि मंहगी गैस सिलेंडर से अभी तक कोई राहत नहीं मिली। गहलोत सरकार दावे कर रही है लेकिन अभी तक हमें ऐसी कोई उज्ज्वला योजना के तहत राहत नहीं मिली है।
  पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि गहलोत सरकार के वादे झूठे हैं, केवल थोथी घोषणाओं के अलावा जनता को कोई राहत नहीं है। कानोड़ नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड होने के बावजूद सरकार ने ऐसा कोई बड़ा कार्य नहीं किया जिससे जनता को राहत मिले। नगर में सड़कें खस्ताहाल हो रही है, पानी के लिए जनता परेशान है।
महिलाओं ने कहा मंहगाई से परेशान, कोई राहत नहीं
  जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं ने दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को कहा कि मंहगाई से परेशान हैं, और कोई राहत नहीं मिल रही है। सरकार मंहगाई राहत की बात कर रही है लेकिन अभी तक ऐसी कोई राहत नहीं दिखी है। इस पर दीपेंद्र कुंवर भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस सरकार से हर वर्ग परेशान हैं इनको राहत देने के बजाएं सरकार केवल थोथी बातें कर रही है। 
  जन संवाद यात्रा मंगलवार को कानोड़ नगर पालिका के वार्ड 17, 18, 19, 20 के साथ नर्ई बावड़ी, गब्बाजी की भागल, खाखियों का साथ क्षेत्र में पहुंची। यात्रा के दौरान कानोड़ मण्डल अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, नगर पालिका पार्षद भवानी सिंह चौहान, राजु कामरिया, प्रेम कुंवर, प्रकाश लक्षकार, पारस नागौरी, भारती चौधरी, शब्बीर बोहरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, रतनलाल लक्षकार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments