उदयपुर/राजस्थान।। विधानसभा सत्र के दौरान वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत द्वारा लंबे समय से चल रही उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की मांग उठाई।
विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने विधानसभा सत्र में बताया कि हाई कोर्ट की बेंच नहीं होने के कारण आधे से भी अधिक मामले यहीं रह जाते हैं, आमजन और वकील जोधपुर नहीं जा पाते वहां आने जाने में जो व्यय होता हैं वो सभी वहन नहीं कर पाते हैं इसलिए कई मामले यहीं दब कर रह जाते हैं और सही न्याय नहीं मिल पाता हैं।
वही शक्तावत ने कहा कि हाई कोर्ट बेंच की मांग के लिए उदयपुर बार एसोसिएशन द्वारा हर माह की 7 तारीख को कार्य का बहिष्कार भी किया जा रहा हैं इस बहिष्कार में उदयपुर की जनता भी पूरा सहोयोग कर रही हैं इसलिए उदयपुर में बेंच स्थापित करनी बहुत आवश्यक हैं।
विधायक को पूर्व में वकीलों से प्राप्त ज्ञापन के आधार पर उक्त मांग उठाई जिसके लिए आम जन एवं अधिवक्ताओं द्वारा विधायक के सम्मुख मुद्दा उठाया था और बताया था कि मुख्यमंत्री पर पूर्ण विश्वास हैं कि उक्त मांग को जल्दी पूरा करेंगे।