Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips स्कूल से घर आने के लिए विदेशी कार किराए पर दिल्ली से मंगवाई, ख्वाहिश तो हेलीकॉप्टर की थी
Headline News
Loading...

Ads Area

स्कूल से घर आने के लिए विदेशी कार किराए पर दिल्ली से मंगवाई, ख्वाहिश तो हेलीकॉप्टर की थी

सरकारी स्कूल की अध्यापिका की सेवानिवृत्ति पर लाखों का दिखावा कितना उचित?
  अजमेर/राजस्थान।। 31 जुलाई को अजमेर के निकटवर्ती हाथी खेड़ा गांव स्थित सीनियर सैकंडरी स्कूल की अध्यापिका श्रीमती आशा त्रिपाठी सेवा निवृत्त हुई तो लाखों का दिखावा किया गया। हालांकि सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली थर्ड ग्रेड की अध्यापिका अपनी सेवानिवृत्त किस प्रकार ग्रहण करें, यह उनका व्यक्तिगत मामला है, लेकिन जब शिक्षक के कार्य को प्रेरणा देने वाला माना जाता है, तब समाज भी एक अच्छी पहल की उम्मीद करता हे। सब जानते हैं कि कार की लंबाई 27 फिट है, इसलिए अलग से लाइसेंस लेना होता है। कार को प्रशिक्षित ड्राइवर ही चला सकते हैं। 35 वर्ष सरकारी स्कूल में नौकरी करने वाली आशा त्रिपाठी की ख्वाइश तो हेलीकॉप्टर की थी, लेकिन अजमेर का मौसम खराब हो जाने के कारण हेलीकॉप्टर का इंतजाम नहीं हो सका, इसलिए अध्यापिका को मजबूरी में विदेशी कार में आना पड़ा। यह माना कि आशा त्रिपाठी के परिवार में अब पैसे की कोई कमी नहीं है, क्योंकि उनका बेटा एक निजी कंपनी में 90 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर काम कर रहा है,जबकि बेटी जयपुर में डॉक्टर है। पति दो वर्ष पहले ही तोपदड़ा स्कूल से पीटीआई के पद से रिटायर हुए हैं। लेकिन अच्छा होता कि आशा त्रिपाठी ऐसा कोई उदाहरण प्रस्तुत करतीं जिससे सरकारी स्कूल के विद्यार्थी खास कर छात्राएं कोई प्रेरणा लेतीं। सरकारी स्कूलों में आज भी छात्राओं के सामने अनेक चुनौतियां हैं। आशा त्रिपाठी जिस हाथी खेड़ा गांव में पढ़ती रहीं, वहां की स्कूलें भी जर्जर स्थिति में है। बरसात में पानी टपकता है तो कई स्कूलों में छात्राओं के लिए समुचित सुलभ शौचालय भी नहीं है। इसी क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल की पंरपरा मुंबई के एक परिवार द्वारा कराई जा रही है। अध्यापिका भले ही विदेशी कार में सफर करें, लेकिन स्कूल के विद्यार्थियों को जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करनी होती है।
राशि एंटरटेनमेंट की भूमिका:
  सरकारी स्कूल की अध्यापिका की सेवानिवृत्ति पर विदेशी लिमोजिन कार अजमेर की राशि एंटरटेनमेंट एंड इवेंट कंपनी उपलब्ध करवाई है। कंपनी के कोसिनोक जैन ने बताया कि यह कार विशेष अनुबंध के तहत दिल्ली से मंगाई गई है। इस कार की खासियत यह है कि इसे ऑर्डर पर ही तैयार किया जाता है। यह कस्टमाइज्ड कार है। जो कस्टमर की मांग होती है, वैसे ही कार तैयार हो जाती है। यह कार अमेरिका की क्रिसलर कंपनी की है। उनकी कंपनी अजमेर में विदेशी कारों के अलावा हेलीकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है। यदि अजमेर का मौसम खराब नहीं होता तो अध्यापिका की सेवानिवृत्ति के समय हेलीकॉप्टर ही उपलब्ध होता। कंपनी द्वारा अजमेर में उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9828053399 पर कोसिनोक जैन से ली जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments