News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News न्यायाधिकार महासभा से राजपूतों की स्थिति मजबूत होकर उभरेगी : महिपाल सिंह मकराना
Headline News
Loading...

Ads Area

न्यायाधिकार महासभा से राजपूतों की स्थिति मजबूत होकर उभरेगी : महिपाल सिंह मकराना

  उदयपुर/राजस्थान।। राजपूत का धर्म रहा है की हमेशा सभी जातियों बिरादरियों को साथ लेकर कर्तव्य पूर्ण निर्वहन करता आ रहा है और करता रहेगा इसी के चलते राजपूतों के गौरव को पुनः प्राप्त करने के लिए मेवाड़ में प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप का जयकारा लगा कर आने वाली 23 सितंबर शनिवार को राजपूतों की न्यायाधिकार महासभा रैली यह दिखा देगी की राजपूत किसी भी राजनीतिक पार्टी के आगे झुकेगा नहीं उसे जो भी प्राप्त करना है, वह अपने बाहुबल से प्राप्त करेगा। मकराना ने कहा कि राजनीतिक लोगों को राजपूतों के वोट चाहिए तो वह इस न्यायाधिकार महासभा में होने वाले कार्यक्रम में प्रमुख 17 मांगों को मानना पड़ेगा अन्यथा राजपूत करणी सेना के नेतृत्व में सर्व राजपूत कुछ भी निर्णय लेने की स्थिति के लिए स्वतंत्र होंगे, जिस तरह से आज देश के अंदर राजपूत को अन्य जातियों के मुकाबले जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है उसे सरकारों को देना होगा अन्यथा पूरे देश में ऐसी न्यायाधिकार महासभा की जाएगी। 
 श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने यहां होटल वेंकटेश में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा मेवाड़ क्षेत्र में प्रत्येक राजपूत ने शपथ ली है कि राजपूत कभी स्वाभिमान धारण करने के बाद कहीं झुका नहीं है स्वाभिमानी रहा है कुछ भी पाना है तो अपने शौर्य से प्राप्त करेगा यह इस रैली में राजपूत दिखा देगा गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में जिस तरह से राजपूत का समर्थन मिला है उसे देखते हुए बड़ी संख्या में 23 सितंबर शनिवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम का गांधी ग्राउंड लगता है छोटा ना पड़ जाए, कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव नारायण सिंह दिवराला, दिलीप सिंह खिजुरि, सकल जैन समाज के राजकुमार फत्तावत, विप्र सेवा के दिनेश शर्मा, अग्रवाल समाज के प्रकाश अग्रवाल, बजरंग सेना प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष शिवदान सिंह देवड़ा, सहित गणमान्य समाज एवं संगठनों के प्रमुख इस प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने किया एवं धन्यवाद राष्ट्रीय महासचिव नारायण सिंह दिवराला ने किया। 

Post a Comment

0 Comments