बांसवाड़ा/राजस्थान।। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण रसाई योजना श्री अन्नपूर्णा रसोई जो कि नगर परिषद् क्षेत्र में 8 स्थानों पर संचालित हो रही है। आज दिनांक 31/01/2024 का प्रातः 11.45 बजे संभागीय आयुक्त महोदय, डॉ. नीरज के. पवन द्वारा खांटू श्याम मंदिर डायलाब रोड पर स्थित रसोई संख्या 459 पर भोजन किया गया एवं भोजन के गुणवत्ता की जांच की गयी, जिसमें दाल एवं सब्जी की गुणवत्ता को सुधारने हेतु संचालक को निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर परिषद् श्री मोहम्मद सुहैल शेख एवं सहायक अभियंता नगर परिषद् श्री संजय फिलिप भी उपस्थित थे। संभागीय आयुक्त महोदय ने भोजन की गुणवत्ता, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मैन्यू के अनुसार लाभार्थियों को भोजन उपलब्ध करवाना, रसोई क्षेत्र में सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था, भोजन के कूपन काटने की प्रकिया की जांच की गयी।
वही समस्त रसोई संचालको को निर्देश प्रदान किये गये कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के दिशा-निर्देशानुसार अन्नपूर्णा रसोई केन्द्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करे इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जावे।
looks good infact we are doing same kind of work with the help of indian goverment just you can visit us and apply now for RTI
ReplyDelete