News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News बलीचा धाम के मुख्य सेवक ने 21 दिन खड़े रहते हुए मौन मोन धारण कर महायज्ञ को किया पूरा
Headline News
Loading...

Ads Area

बलीचा धाम के मुख्य सेवक ने 21 दिन खड़े रहते हुए मौन मोन धारण कर महायज्ञ को किया पूरा

बाबा भैरवनाथ 21 दिवसीय खड़ग महायज्ञ में मिला संतों महंतो का सानिध्य
  उदयपुर/राजस्थान।। बाबा भैरवनाथ का 21 दिवसीय खड़ग महायज्ञ जो की 2 मार्च से प्रारंभ हुआ जिसकी अंतिम पूर्णाहुति 23 मार्च को होगी। आयोजन संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि श्री ओम बन्ना मंदिर बलीचा धाम के मुख्य सेवक आरपी सिंह आक्वा द्वारा 21 दिवस खड़े रहकर व मोन धारण कर इस महायज्ञ को पूर्ण कर रहे हैं। 

  वही अभी तक संत महंतों में जिनका सानिध्य पूरी तरह से मिला एवं उन्होंने अपने सेवकों के साथ में पूर्णाहुति प्रदान की, जिसमें अस्थल मंदिर महंत रासबिहारी शरण शास्त्री, चतुर्भुज हनुमान मंदिर महंत इंद्रदेव दास, मेलडी माता मंदिर महंत विरम नाथ, महंत राधिका शरण, महंत मनीषा नंद सेमड,महंत श्याम बाबा टेकरी, श्रीकल्लाजी धाम गांधीपति डॉक्टर हेमंत जोशी, महंत जय सिंह सोलंकी, महंत सुशील चित्तौड़ा, रामद्वारा महंत दयाराम, हनुमान मंदिर महंत प्रवीण शर्मा, बोधगया संत भिक्षु, सगस जी बावजी महंत मीठालाल चित्तौड़ा, अनूप सिंह सांखला, नागणेची माता जी मंदिर भुवासा मीरा कंवर, कल्याण भारती आश्रम महंत जमुना भारती महाराज की उपस्थिति सहित प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर प्रदीप कुमावत, एडवोकेट अमृतलाल मेनारिया, यज्ञ नारायण शर्मा, वीरेंद्र सिंह यदुवंशी, डॉक्टर ओ पी महात्मा, मातृशक्ति अध्यक्ष बसंती देवी वैष्णव, पुष्कर राज वसिटा, चैन सिंह राजावत, पंकज पटेल, विक्रम राजपुरोहित, जे पी माथुर, कानजी महाराज, हीरालाल सोनी सहित यजमानों ने अपने परिवारों सहित महायज्ञ में प्रातः 7:00 बजे सूर्योदय से लेकर साय काल सूर्यास्त तक आहुतियां प्रदान की। 

Post a Comment

0 Comments