News Today, Digital News Broadcasting | Hindi News, Today News, Time News, News Today, India Today - Today Time Group Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips जब 3 फीट के इमरान को मिली उनकी सपनों की दुल्हन, वेलेंटाइन डे बना यादगार पल!
Headline News
Loading...

Ads Area

जब 3 फीट के इमरान को मिली उनकी सपनों की दुल्हन, वेलेंटाइन डे बना यादगार पल!

  अलीगढ़/उत्तर प्रदेश।। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इस बार वेलेंटाइन डे खास बन गया, क्योंकि 26 वर्षीय इमरान के लिए यह दिन उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा लेकर आया। सालों से शादी के लिए परेशान इमरान, जिनका कद सिर्फ 3 फीट है, को आखिरकार उनका हमसफर खुशबू मिल गई। 3 फीट की खुशबू से उनका निकाह वेलेंटाइन प्रॉमिस डे पर धूमधाम से हुआ और यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। 
3 फीट के  इमरान का 3 फीट की खुशबू से निकाह
   इमरान, जो सात भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं, लंबे समय से अपने कद के कारण शादी के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन कहते हैं, जब नीयत अच्छी हो तो खुदा भी रास्ता बना देता है। उनके दोस्त और होटल मालिक अकरम ने वादा किया था कि इस वेलेंटाइन डे वीक पर उनकी शादी कराएंगे। उन्होंने अपना वादा निभाते हुए पटवारी नगला की खुशबू से इमरान का निकाह करवाया।
  इमरान पिछले 15 सालों से अकरम के होटल में काम कर रहे हैं और अपनी मां बिरजिस की देखभाल भी पूरी जिम्मेदारी से करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मां का ऑपरेशन करवाया और हमेशा उनकी सेवा में लगे रहते हैं। उनका यह समर्पण और नेकदिली आज उनकी खुशियों की वजह बनी।
   निकाह के बाद इमरान और खुशबू बेहद खुश दिखे। गांववालों और रिश्तेदारों ने इस अनोखी शादी का जमकर जश्न मनाया। उनकी मुस्कान इस बात का सबूत थी कि जोड़ियां वाकई ऊपरवाला बनाता है।
हर किसी के लिए बना होता है एक हमसफर
  यह शादी साबित करती है कि सच्चा प्यार किसी कद या उम्र का मोहताज नहीं होता। इमरान और खुशबू की जोड़ी यह संदेश देती है कि अगर आपके दिल में विश्वास और धैर्य है, तो जिंदगी आपको आपकी मंजिल तक जरूर पहुंचाएगी।

Post a Comment

0 Comments