श्री मेलडी माता मूर्ति स्थापना महोत्सव संपन्न
उदयपुर/राजस्थान।। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवती मेलडी माता मंदिर बापा सीताराम आश्रम पर दिनांक 6 फरवरी से 8 फरवरी तक मूर्ति स्थापना उत्सव मनाए जाने के दौरान श्री हिंगलाज माता जी की पाकिस्तान बलूचिस्तान में स्थित प्रथम शक्तिपीठ हिंगलाज माता जी मंदिर से ज्योत आज उदयपुर मेलडी माता मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना कर जोत को पधराई गई।
बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि महंत विरमनाथ जी महाराज, साध्वी राजू बा, देवीपूजक समाज के महामंत्री नरेंद्र देलवाडिया, सेविका संगीता कंवर चौहान के सानिध्य में आज उदयपुर में हिंगलाज माता की ज्योत आई।
जिसका पाकिस्तान से भारत के वाघा बॉर्डर से ही स्वागत होना प्रारंभ हुआ जोधपुर से लेकर श्रीनाथजी नाथद्वारा एवं उदयपुर पहुंचने पर व्यापारी एसोसिएशन के वीरेंद्र सिंह यदुवंशी, रीना यदुवंशी द्वारा प्रथम स्वागत मार्ग में, प्रताप नगर स्थित प्रताप नगर विकास समिति, आईटीआई समिति परिवार, ठोकर चौराया, सेवाआश्रम से होते हुए स्वागत होते हुए यात्रा उदयपुर बस स्टैंड पहुंची। जहां पहले से ही सैकड़ो की संख्या में भक्त लोगों ने जोरदार जयकारा कर जोत का स्वागत किया गया।
यात्रा हिंगलाज माता की ज्योत के साथ उदयपुर बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन, पटेल सर्कल, पारस चौराहा, जोगणिया माता मंदिर, सेक्टर 11, रोडवेज डिपो, सेक्टर 13, सेक्टर 14 का रोशन जी की बाड़ी होते हुए बाईपास मेलडी माता मंदिर पहुंची, जहां पर माताजी की ज्योत पधराई गई। इसके पश्चात धर्म सभा में महंत विरामनाथ महाराज, साध्वी राजू बा ने गुजरात एवं आसपास के आए हुए संतो महंतों का माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं उसके साथ ही उपस्थित संतो महंतों ने साध्वी राजू बा को इस अवसर पर मेलडी माता मंदिर के महंत के पद पर आसन ग्रहण करवा कर जिम्मेदारी सौपी गई। वही प्रातः 7:15 बजे हवन प्रारंभ के साथ दोपहर को 1:15 बजे 108 कुंड देवी महायज्ञ में पूर्णावती एवं प्रमुख अतिथियों का स्वागत सम्मान धर्म सभा के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन हुआ।
आज के आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सर्व देवी पूजा गुजराती समाज सेवा समिति के जग्गू भाई, नटवर भाई, कैलाश देलवाडिया, नरेंद्र देलवाडिया, भोला भाई, बाबू पंनारिया, मुकेश भाई बडौदा, भीम सिंह मनोदीया, हरीश श्रीमाली,दिलीप भाई कोरिया, मानसिंह चौहान, प्रवीण, विनोद धर्म, राहुल देलवाडिया आदि थे।
श्री हिंगलाज माता की जोत पाकिस्तान से उदयपुर लाने के लिए दल हुआ था रवाना
बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि मेलडी माता मंदिर में आरती, पूजा अर्चना करके शुभ मुहूर्त में श्री हिंगलाज माता की जोत पाकिस्तान से उदयपुर मेलडी माता मंदिर लाने के लिए महंत विरमनाथ महाराज, साध्वी राजूबा, संगीता कंवर चौहान, नरेंद्र देलवाडिया रवाना हुए थे।
यह दल यहां से वाघा बॉर्डर तक अपनी गाड़ी में जाएंगे एवं वहां से पाकिस्तान पुलिस के साथ हिंगलाज माता की जोत लेने पहुंचेंगे ओर की पुनः वहां से हिंगलाज माता की जोत लेकर के 7 फरवरी शुक्रवार को उदयपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही उदियापोल बस स्टैंड चौराहे से भव्य शोभायात्रा विभिन्न मार्ग से होते हुए मेलडी माता मंदिर ले जाई गई, जिसमें हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड बाजा से भक्तों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई साथ ही मेलडी माता मंदिर पहुंचकर 108 हवन कुंड जिसमें 108 किलो देसी गाय के शुद्ध घी की आहुतियां दी गई।
हिंगलाज माता की ज्योत यात्रा वही भक्तों एवं संत महंतों द्वारा उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लिया गया। कार्यक्रम में लक्ष्यराज सिंह पंवार, वीरेंद्र सिंह यदुवंशी, रीना यदुवंशी, मानसिंह चौहान, सर्व देवी पूजक गुजराती वाद्यरी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश देलवाडिया, उपाध्यक्ष भोला माकने जीया, महामंत्री नरेंद्र देलवाडिया, कोषाध्यक्ष बाबु पनारिया, धर्म, राजेश, अनिल, सुनील, महेश, विनोद, विजय, सतीश, राहुल, सागर, तरुण, जितेंद्र, अजय देलवाडिया परिवार उपस्थित थे।
श्री मेलडी माता मंदिर मूर्ति स्थापना महोत्सव का कार्यक्रम आज 108 हवन कुंड यज्ञ महोत्सव के साथ संपन्न हुआ
बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि शनिवार को श्री हिंगलाज माताजी, श्री बगलामुखी माता जी, श्री लक्ष्मी माता जी की मूर्ति स्थापना, श्री हिंगलाज माता की ज्योत 108 कुंडी देवी महायज्ञ एवं माता जी की प्राचीन धोती के दर्शन के साथ संपन्न हुआ।
प्रातः काल से ही 108 कुंड देवी महायज्ञ प्रारंभ हो गया था जो की पूर्णाहुति के बाद पाकिस्तान से आई हिंगलाज माता की ज्योत को पधार कर 365 दिन प्रतिदिन चलने वाली पूजा को महंत विरमनाथ, महंत साध्वी राजू बा के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अतिथि तौर पर पूर्व राज परिवार के प्रतिनिधि प्रताप सिंह झाला, बावजी भगवत सिंह राणावत, नव वर्ष समारोह समिति के प्रदीप कुमावत, भाजपा के दिनेश भट्ट, प्रेम सिंह शक्तावत, अलका मूंदड़ा, संघ परिवार के पुष्कर लोहार, हीरालाल सोनी, ओम बन्ना मंदिर सेवक चैन सिंह राजावत, मुकेश रावत, बजरंग सेना मेवाड़ के शिव सिंह सोलंकी, समाज सेवी अमृत मेनारिया, ओम प्रकाश ओदीच, विप्र सेवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के सत्यपाल सिंह डोडिया, ज्योत्सना कंवर झाला, धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना, वीरेंद्र सिंह यदुवंशी, देवीपूजक कैलाश देलवाडिया, नरेंद्र देलवाडिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
(गिरिराज सिंह सांखला)
प्रवक्ता
कमलेंद्र सिंह पंवार