अजमेर/राजस्थान।। राजस्थान सरकार की ओर से विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी व जल संसाधन मंत्री पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत व पुष्कर बार अध्यक्ष कुलदीप पाराशर ने गत दिनों हमले में जान गंवा देने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया के अंतिम संस्कार के बाद मृतक अधिवक्ता के घर जाकर उनकी पत्नी दीपा जाखेटिया को पच्चीस लाख की सहायता राशि का चैक सुपुर्द कर सात्वंना प्रकट की।
बार एसोसिएशन पुष्कर के सचिव सन्दीप पाराशर ने बताया कि बार के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया पर विगत रविवार की देर रात्रि को शराब के नशे में डीजे पीकअप व थार गाड़ी के साथ उत्पात मचा रहे करीब दस-पन्द्रह युवकों द्वारा प्राणघातक हमला कर दिया था जिससे अधिवक्ता की शुक्रवार को जेएलएन अस्पताल अजमेर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुष्कर बार के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता जाखेटिया पर हमले के दिन से ही आंदोलन की राह पकड़ ली थी जिसमें जिला बार एवं राजस्व बार अजमेर के अधिवक्ताओं ने भी बराबर का साथ दिया। अधिवक्ता के निधन के बाद अजमेर जिले एवं प्रदेश की कई बार संघ के अधिवक्ता ओर ज्यादा आक्रोषित हो गये। अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था व शनिवार को अधिवक्ताओं के आह्वान पर अजमेर, पुष्कर, ब्यावर व नसीराबाद शांतिपूर्वक बंद करवाया गया।
पुष्कर बार अध्यक्ष कुलदीप पाराशर, जिला बार अध्यक्ष अशोक रावत ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पांच सूत्रीय मांगे रखकर जानकारी दी कि वरिष्ठ अधिवक्ता जाखेटिया वकालत के व्यवसाय से ही अपने परिवार के एक मात्र जीविका उपार्जन करने वाले व्यक्ति थे। उनके निधन के पश्चात उनके परिवार में उनकी पत्नी व पुत्र ही बचे है। परिवार के जीविका उपार्जन पर संकट उत्पन्न हो गया है। जिसके लिए अधिवक्ताओं ने पांच सूत्रीय मांग रखी जिस पर उच्चस्तरीय अधिकारियों से कई दौर की वार्ताओं के बाद सरकार द्वारा आज अधिवक्ताओं की मांगो को मान लिया गया व सहायता राशि के रूप में पच्चीस लाख रूपये व परिजन को संविदा पर नौकरी दिये जाने का एडीएम सिटी गजेन्द्र सिंह ने सरकार के प्रतिनिधि के रूप में अधिवक्ताओं के समक्ष आश्वासन दिया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा कर दी। अधिवक्ता जाखेटिया की मृत्यु के तीसरे दिन पोस्टमार्टम करवाया गया व अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव देह परिजनों के सुपुर्द की।
अधिवक्ता जाखेटिया के अंतिम संस्कार के बाद राजस्थान सरकार की ओर से विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी व जल संसाधन मंत्री पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत व पुष्कर बार अध्यक्ष कुलदीप पाराशर ने गत दिनों हमले में जान गंवा देने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया के अंतिम संस्कार के बाद मृतक अधिवक्ता के घर जाकर उनकी पत्नी दीपा जाखेटिया को पच्चीस लाख की सहायता राशि का चैक सुपुर्द कर सात्वंना प्रकट की।