वक्त और नसीब कैसे बदल जाता है यह रागनी विश्वकर्मा इसका उदाहरण है.. पंखा, कूलर से ना गर्मी जाला... ये वायरल गाना तो अपने रील में खूब सुन होगा और इसको गाने वाली लड़की का नाम रागिनी विश्वकर्मा है.
अब इस लड़की की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. क्योंकि इस लड़की को हनी सिंह के साथ गाना गाने का मौका मिला है. जी हां, इस समय हनी सिंह के नए गाने मेनियाक की खूब चर्चा हो रही है. क्योंकि इस गाने में पंजाबी के साथ भोजपुरी का मस्त तड़का लगाया गया है और वो लगाया है रागिनी विश्वकर्मा ने.
इस गाने में रागिनी ने भोजपुरी वाला हिस्सा गया है. जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हो रही है और साथ ही गाने की लीरिक्स को लेकर आलोचना भी हो रही है. लेकिन एक बाद साफ है कि इस लड़की की किस्मत बदल गई है. बधाई!!